नवनीत सिंह टुटेजा की कांग्रेस प्रदेश सचिव नियुक्ति पर हुआ भव्य स्वागत समारोह

Wed 02-Jul-2025,07:20 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

ब्यावर।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पद पर नवनीत सिंह टुटेजा की नियुक्ति पर मंगलवार को ब्यावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट रामेश्वर मेवाड़ा के कार्यालय पर आयोजित किया गया।इस अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के ब्यावर शहर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल सिंगाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि नव नियुक्त प्रदेश सचिव नवनीत सिंह टुटेजा जैसे ही कार्यालय पहुँचे, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।स्वागत करने वालों में राजस्थान प्रदेश असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट रामेश्वर मेवाड़ा, ब्यावर शहर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल सिंगाड़िया, रवि कुर्डिया, जयदीप मेवाड़ा, इदरीश खान, सन्तोष जायसवाल, राहुल जाग्रत, राकेश खटीक, अनूप शिशिल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने टुटेजा को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। युवा नेता आशीष पाल पदावत अजय शर्मा ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की