दर्रेकसा रुग्ण कल्याण समिति की सभा संपन्न

प्रतिनिधि गुलशन बनोठे सालेकसा
सालेकसा:अतिदुर्गम नक्सल प्रभावित पिपरिया जी.प. क्षेत्र तहत दर्रेकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित रुग्ण कल्याण समिति की सभा जी.प. सदस्या गीता लिल्हारे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दर्रेकसा के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी उपकेंद्रों की समीक्षा ली गई. साथ में क्षेत्र तहत होनेवाली वर्षाकालीन बीमारियां तथा समस्याओं की समीक्षा ली गई.इस प्रकार पिछले 20 वर्षों से प्रलंबित पिपरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मुरकुडोह में उपकेंद्र स्थापित करने हेतु आंदोलन करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.समिति सदस्य पिपरिया उपसरपंच गुणाराम मेहर ने सभा में मांग रखी की पिछले 20 वर्षों से पिपरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मुरकुडोह में उपकेंद्र स्थापित करने हेतु वे नियमित शासन से मांग कर रहे हैं. चुनाव के समय मुद्दा उछाला जाता है, चुनाव होने के बाद भुला दिया जाता है। परंतु अब वैसा नहीं होगा. उपसरपंच गुणाराम मेहर स्वयं जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए इस मांग संबंधित चर्चा को उन्होंने सामने लाया और प्रस्ताव पारित किया गया की मांग की प्रतियां राज्य के मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,स्वास्थ्य संचालक,स्थानीय सांसद,स्थानिक विधायक,जी.प. अध्यक्ष, जिल्हाधीश तथा मुख्य कार्यपलन अधिकारी को भेजी जाए. यदि दिनांक 25 सितंबर 2025 तक संबंधित अधिकारियों की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं आया तो दिनांक 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से ग्राम पंचायत पिपरिया के समक्ष भुख हड़ताल गुणाराम मेहर के नेतृत्व में शुरू कर दि जाएगी.जब तक मांग पर सकारात्मक विचार नहीं किया जाता तब तक आंदोलन शुरू रहेगा.बतादे की पिपरिया में स्वास्थ्य केंद्र और मुरकुडोह में उपकेंद्र की स्थापना हेतु सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मांग की और हमेशा दुर्लक्ष किया गया लेकिन अभी दोनों जगह पुलिस विभाग द्वारा AOP स्थापित कर सुरक्षा बढ़ा देने से अब सुरक्षा का सवाल नहीं है,और स्थानिक विधायक संजय पुराम भी इस कार्य हेतु वचनबद्ध है। उनका भी सहयोग पिपरिया एवं मुरकुडोह हेतु मिलेगा इसमें दो राय नहीं है.इस सभा में प्रमुख रूप से जमाकुडो सरपंच नूतन सोनवाने, टोयागोंदी सरपंच अरविंद झलेरिया,सदस्य देवराज मरसकोल्हे,सदस्य ओमप्रकाश लिल्हारे,अशोक उईके,डॉ. जितेन्द्र साखरे,विपिन खापर्डे, आकाश देशमुख,दीपेश चौहान, डॉ. कु. वैशाली वड्डे,कु. स्नेहा वैरागडे,कु. हर्षलता राठौड़ सहित दर्रेकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आनेवाले सभी उपकेंद्रों से स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे.
प्रतिक्रिया
"पिछले 2005 से इस मांग को लेकर मेरा संघर्ष जारी है लेकिन योग्य प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से समाधान नहीं निकल पाया.वर्तमान में विधायक संजय पुराम इन दोनों कार्यों हेतु संकल्पबद्ध है और इस दिशा में वे कार्य भी कर रहे हैं लेकिन भूख हड़ताल करने से कार्य को और भी गति मिल सकती हैं। कुंभकर्णी नींद में सोये शासन-प्रशासन को भूख हड़ताल के माध्यम से जगाया जा सकता है.गुणाराम बुधराम मेहर उप-सरपंच, पिपरिया व सदस्य रुग्ण कल्याण समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दर्रेकसा