शौच के लिए गए युवक पर चार लोगों ने किया धारदार हथियार से हमला

Sun 31-Aug-2025,05:57 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव:उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र ग्राम देव खरी में रविवार सुबह एक पुरानी जमीनी विवाद में हिंसक रूप ले लिया गांव के 27 वर्षी हरिओम पर चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया घटना सुबह 11:00 की है हरिओम अपने घर के बाहर बनी शौचालय में था इसी दौरान मोहल्ले के चार व्यक्तियों ने पीछे से उसे पर हमला कर दिया आरोपियों ने हरी ओम के सिर पर कई बार की हमने के बाद पूरे गांव में फराह तफरी मच गई ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी घायल हरिओम को पहले सीएचसी ले जाया गया वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया कोतवाली प्रभारी के अनुसार मामले में तहरीर मिली है और जांच की जा रही है।