ख़ासदार अमर काले,पालकमंत्री पंकज भोयर,सचिन अग्निहोत्री की विशेष उपस्थिति में वर्धा मुस्लिम प्रीमियर लीग (WMPL) का भव्य आयोजन
नावेद पठाण मुख्य संपादक
वर्धा :WMPL कमेटी की ओर से बोरगांव ग्राउंड पर दिन–रात टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट वर्धा मुस्लिम प्रीमियर लीग (WMPL) का भव्य आयोजन दिनांक 09 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस प्रतिष्ठित लीग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिनके बीच 32 रोमांचक मुकाबले खेले गए।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ALC Tigers एवं POP Group के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ALC Tigers टीम ने विजय प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण ग्राउंड की उत्कृष्ट व्यवस्था, उत्कृष्ट कमेंटरी,अनुशासित आयोजन तथा आधुनिक फ्लड लाइट व्यवस्था रही, जिससे रात्रिकालीन मुकाबलों में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय पंकज भोयर, पालकमंत्री वर्धा एवं भंडारा तथा राज्यमंत्री के करकमलों से किया गया और एडवोकेट फ़िरदौस मिर्ज़ा और संजय बढकस सचिव विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक मैच में विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
विशेष अतिथियों में सुधीर पांगुल (अध्यक्ष, वर्धा नगर परिषद), किरण ठाकरे (अध्यक्ष, देवली नगर परिषद), शेखर शेंडे, डॉ. अभ्युदय मेघे, डॉ. सचिन पावड़े, समीर देशमुख,तुषार उमाले, रवि शेंडे, विनोद चौधरी (LCB इंचार्ज), विकास पाटिल (ट्रैफिक इंचार्ज), हाज़ी रहेमतुल्लाह खान, हाज़ी तौफीक नूरानी, हाज़ी हमीद, मुन्ना सिद्दीकी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
फाइनल मुकाबले के अवसर पर ख़ासदार अमर काले की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही रणजीत कांबले, डॉ शकील सत्तार, उपस्थित थे।उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए WMPL कमेटी की सराहना की और इस प्रकार के खेल आयोजनों को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया।
समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, पुरस्कार एवं सम्मानचिह्न सचिन अग्निहोत्री के हाथों प्रदान किए गए। WMPL कमेटी ने सफल आयोजन के लिए सभी टीमों, खिलाड़ियों, स्पोंसोर्स , सहयोगियों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त किया।