ऑपरेशन निशाना में ४८ घंटे में कसा गया शिकंजा

Wed 21-Jan-2026,12:40 AM IST -07:00
Beach Activities

वर्धा जिल्हा विशष प्रतिनिधि युसूफ पठाण

 

 

वर्धा वर्षों पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल ने आपरेशन निशाना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत फरार और वांछित आरोपियों रिकॉर्ड में टॅप २० सराब विक्रेता, सरीर व संपति के विरुद्ध अपराध करने वाले, एनडीपीएस, आर्म्स की है एमपीडीए के अंतर्गत रिहा आरोपी, पिछले २ वर्षों में लड़ीकर अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटरों की अभियानायक और औचक जांच की गई. साथ ही गिरफ्तारी भी की गई, वर्धा, आर्यों, पुलगांव और हिंगणघाट उपविभागों के अधिकारी, उनकी विशेष टीमें, अपराध शाखा और एसपी कार्यालय की चार विशेष टीमों ने आपसी समन्वय के साथ दिन-रात यह अभियान चलाया, पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने चताया कि जिले में ४३ बांछित और ४ फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर जांच की गई न्यायालय द्वारा जारी ३४ एनबीडब्ल्यू की तामील के दौरान १३ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

गंभीर अपराधों में वांछित १४ प्रारोपियों की जांच करके ३ को गिरफ्तार किया गया है. कुल ११६ गिरफ्तारी योग्य आरोपियों की जाब की गई, जिनमें से १० को गिरफ्तार किया गया, शराब विक्रेताओं और शरीर व संपत्ति के विरुद्ध अपराध कराने वाले ३६४ आरोपियों की जांच में २९०

आरोपी पाए गए एनडीपीएस मामलों में ९६ आरोपियों की जांच हुई. जिनमें ५७ आरोपों उपस्थित मिले, आम्स एक्ट के तहत ११४ आरोपियों की जांच में ५० आरोपी पाए गए, एमपीडीए के अंतर्गत रिहा ३४ आरोपियों में से २५ आरोपी मिले.

पिछले २ वर्षों में तड़ीपार किए गए २२१ आरोपियों की जांच में ४६ आरोपी पाए गए ५७हिस्ट्रीशीटरों की जांच की गई, जिनमें से ३५ सारोपी

उपस्थित मिले इस तरह कुल ८६६ आरोपियों की की गई, जिनमें से ६०२ आरोपी पाए गए, जबकि २४ आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल एवं प्रपर पुलिस प्रधीक्षक मावि बाघमारे के मार्गदर्शन में जिले के हर पुलिस थाने में विशेष टीमें गडित की गई इस अभियान में ४५ अधिकारी और ४५० कर्मचारियों की टीम को शामिल किया गया था.