एम.डी. तस्कर गिरफ्तार, 10.41 लाख का माल जब्त

Tue 27-Jan-2026,09:50 PM IST -07:00
Beach Activities

एम.डी. तस्कर गिरफ्तार, 10.41 लाख का माल जब्त

वर्धा जिल्हा विशषप्रतिनिधि युसूफ पठाण

लोकल क्राइम ब्रांच, वर्धा ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेफेड्रॉन (एम.डी.) ड्रग्स की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

दिनांक 27 जनवरी 2026 को रामनगर थाना क्षेत्र के कारला चौक में जाल बिछाकर होंडा सिटी कार (MH-29/AB-7117) पर छापा मारा गया। इस दौरान राजेंद्रसिंह उर्फ गुड्डु लखनसिंह जुनी (32), निवासी हनुमानगढ़, गिरीपेठ, वर्धा के कब्जे से 7 ग्राम 65 मिलीग्राम एम.डी., मोबाइल फोन व कार जब्त की गई।

जब्त माल की कुल कीमत ₹10,41,775 बताई गई है। आरोपी के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ड्रग्स सप्लाई करने वाले नागपुर निवासी व्यक्ति की तलाश जारी है।