नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव के और क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है मढिया गांव में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतका की पहचान रेशमा और घुना 22 वर्ष के रूप में हुई है जिसकी शादी 8 दिसंबर 2024 को राकेश से हुई थी पुलिस जांच में सामने आया की शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर रोजाना कहा सुनी होती थी मंगलवार को जब पति राकेश व्रत का के लिए बुखार की दवा लेने मेडिकल स्टोर गया था तब यह घटना हुई स कोकिला ने जब कैमरा बंद देखा खिड़की से झांका तो रेशमा का शव रस्सी से लटक का हुआ मिला बुधवार को दो डॉक्टरों के फाइनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया मगरायर चक के डॉक्टर रोहित सिंह और हसनगंज कस के डॉक्टर अमन अहमद रिजवी ने पोस्टमार्टम में हैंगिंग से व्रत की पुष्टि की थाना अध्यक्ष के अनुसार व्रत का के परिजनों ने किसी पर कोई आप नहीं लगाया है और बिना किसी शिकायतके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan
दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
24-Nov-2025 | Sajid Pathan