बाइक की टक्कर से घायल महिला की अस्पताल में मौत

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 55 वर्ष की महिला की मौत हो गई औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की रहने वाली जय देवी दुर्गागंज में दवा लेने जा रही थी कानपुर प्रयागराज हाईवे पर खानपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही एक बाइक में उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जय देवी को परिजन तुरंत हैलेट अस्पताल ले गए जहां इलाके के दौरान उनकी मौत हो गई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है दिवंगत की तीनों बेटियां पूनम रूबी और सोनम अपनी मां की अचानक हुई मौत से बेहद दुखी है और रो-रो कर बुरी तरह से टूट गई है यह दुख इस परिवार के लिए और भी गहरा है क्योंकि महज 1 साल पहले की जय देवी के बेटे सोनू की भी एक दुर्घटना में मौत हो गई थी इस तरह एक साल के भीतर परिवार ने दो सदस्यों को खो दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related News
पिंपळखुटा (लहान) शेतशिवारात वीज पडून 52 वर्षीय शेतकऱ्याचा घटनास्थळी मृत्यू
19-Jul-2025 | Sajid Pathan
कोल वॉश नंतरचा चांगला कोळसा रिजेक्ट म्हणून विकला जातोय आमदार किशोर जोरगेवारांचा विधानसभेत गंभीर आरोप
18-Jul-2025 | Sajid Pathan