मैनपुरी में नहीं थम रहा दबंगो का आतंक बारातियों के साथ की मारपीट
प्रतिनिधी प्रवेश कश्यप मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)
बस को बार-बार ओवरटेक कर रहे कार सवार चालकों ने बारातियों के साथ की मारपीट कर घायल कर दिया है और ओवरटेक कर रहे कार सवार चालकों से विरोध करना बारातियों को पड़ा भारी सारा घाटी से सिरसागंज जा रही थी बारात कार सवारों एवं बाइक पर आए दबंगों ने लाठी डंडों एवं ईंट पत्थरों से की ताबड़तोड़ मारपीट की वुर तरह घायल कर दिया कार सवार दबंग घटना को अंजाम देकर गाड़ी छोड़कर मौके हुए फरार पीड़ित बारातियों ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी है मामला करहल का है करहल थाना क्षेत्र के किशनी चौराहा की घटना।
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan