घर की छत की रेलींग टुटने से ८ साल की बच्ची की मौत
शहर प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर
बल्लारपुर : डॉ ज़ाकिर हुसैन वार्ड में घर की छत की रेलिंग टूटने से ८ साल की बच्ची की मौत और एक व्यक्ति गंभीर ज़ख़्मी डॉ ज़ाकिरर हुसैन वार्ड बल्लारपुर मेंं एक हादसा हुआ जिसमे एक ८ साल की मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी घर की छत की रेलिंग (दिवार) टूटने से अधीरा कुनाववॉर उम्र ८ साल की मौत हो गई और इस बच्ची के मामा गोलू विष्णु अरेलिवार उम्र ४५ ये गंभीर जख्मी हुआ है इन्हेें वार्ड वासियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका बच्ची मामा के घर आई थी छुट्टियों में पर वो शुश्री दबगांव की रहवासी थी बच्ची का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गाँव में किया जाएगा
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan
दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
24-Nov-2025 | Sajid Pathan