विजयनगर मे हुई 97 लाख की लूट का विजयनगर पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

प्रतिनिधी पीर मोहम्मद विजयनगर
विजयनगर:जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला ब्यावर व वृताधिकारी वृत्त मसूदा के निकट सुपरविजन में जिला साइर सेल, एमओबी टीम व थानाधिकारी पुलिस थाना बिजयनगर मय टीम द्वारा बरल रोड बिजयनगर पर स्थित फार्म हाउस पर हुई लूट की वारदात का 24 घण्टों में खुलासा करते हुए 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की राशि 35 लाख 43 हजार रूपये बरामद करने में पुलिस टीम को बडी सफलता मिली।05.07.2025 को प्रार्थी रामदेव पुत्र भूराजी मेघवंशी निवासी गांव राताकोट पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर हाल निवासी बरल रोड बिजयनगर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे बरल रोड बिजयनगर स्थित फार्म हाउस पर जमीनी सौदे के लिए रखे 97 लाख रूपये को अज्ञात लुटेरो द्वारा दिनांक 08.07.2025 की रात्रि मे फार्म हाउस पर काम करने वाले मुनीम के साथ मारपीट कर उसको बन्धक बनाकर रूपये लूट कर ले गये। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर लूट की घटना को गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया जाकर गठित टीम व एफएसएल टीम, एमओबी टीम व जिला साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर, टीमों द्वारा मेहनत व लगन आसूचना संकलन व तकनिकी डाटा विशलेषण के आधार पर दो संदिग्धों को दस्तयाब किये जाकर पुलिस टीम द्वारा गहनता व मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने दोस्तो के साथ मिल कर घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किये जाकर आरोपियों की निशादेही पर लूट की राशि 35 लाख 43 हजार रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। लूट में सरीख अन्य आरोपियों की गिरफ्तार हेतु पुलिस टीमें हर संभावित स्थानों पर दबीश दे रही है।नाम पता आरोपी :-1. महेन्द्र वैष्णव पुत्र कन्हैयालाल,वैष्णव निवासी गांव घणा पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर।2. सांवरलाल वैष्णव पुत्र कन्हैयालाल, वैष्णव निवासी गांव घणा पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर