राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन बिजयनगर शहर में भी होगा बुलेट ट्रेन का ठहराव

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान
राजस्थान:ब्यावर जिले के बिजयनगर राजस्थान के 9 स्टेशन और 657 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी बुलेट ट्रेन सबसे बड़ा लाभ राजस्थान को ही मिलेगा महाराष्ट्र गुजरात के बाद देश में राजस्थान अग्रणी होगा बुलेट ट्रेन संचालन में विकास कार्यों में राजस्थान नए आयाम स्थापित करेगा कुछ वर्षों में राजस्थान के लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार। देश में बुलेट ट्रेन का सपना अब राजस्थान में भी हकीकत बनने की ओर बढ़ रहा है प्रोजेक्ट के तहत मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर को दिल्ली तक बढ़ाने की तैयारी तेजी से चल रही है। उदयपुर में 127 किमी ट्रैक बनेगा जो पांच नदियों और आठ टनल्स से होकर गुजरेगा 9 स्टेशन बहरोड शाहजहांपुर जयपुर अजमेर बिजयनगर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ उदयपुर और डूंगरपुर में प्रस्तावित है! ट्रैक दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 21 से शुरू होकर गुरुग्राम मानेसर रेवाड़ी अलवर जयपुर अजमेर होते हुए अहमदाबाद तक जाएगा।