कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती मनाई

Wed 07-May-2025,09:32 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

बिजयनगर:कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में बुधवार को कुम्हार मौहल्ले में स्थित कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की 136वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ने कहा कि स्वर्गीय डाक्टर हार्डिकर ने कांग्रेस सेवादल के संगठन का निर्माण किया एवं सेवादल को नई पहचान देकर नये आयाम स्थापित किए और आज उनकी जयंती पर देश की एकता अखंडता कांग्रेस की मजबूती के लिए सेवादल संगठन के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जी तोड़ मेहनत करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, बिजयनगर शहर सेवादल अध्यक्ष इकबाल हुसैन, दुलीचन्द बैरवा,सुरेंद्र कावड़िया,महावीर नाबेडा, गोपाल स्वरुप कुमावत,नरेंद्र पंवार, आकाश सांखला,मोहम्मद गफ्फार,इकबाल मेवाती,साहिल धानका ,आदिल मोहम्मद,दिनेश टेबडा, हबीब मोहम्मद,विक्रम धानका आदि मोजूद रहें।